ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ जोश ब्राउन क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। पिछले एक साल में उन्होंने अपनी पावर हिटिंग से काफी लाइमलाइट लूटी है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। बिग बैश लीग (बीबीएल) में धमाल मचाने के बाद अब वो मैक्स60 कैरेबियन टूर्नामेंच में अपना जादू बिखेर रहे हैं।
इस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए और सिर्फ 18 गेंदों पर 60 रन बना दिए। ब्राउन ने मैच के पहले ही ओवर में अपने इरादे जाहिर कर दिए और सबसे पहले उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज़ इसुरु उदाना को रिमांड पर लेते हुए पहले ओवर में ही 26 रन बना दिए। इसुरु उदाना इससे पहले श्रीलंका और आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन इस मैच में जोश ब्राउन ने उनका बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया।
उदाना ने मैच की पहली गेंद अच्छी डाली जिस पर जोश ब्राउन के बल्ले का किनारा लगा लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास से निकलते हुए बाउंड्री के पार चली गई। दूसरी गेंद पैड पर फुल डाली गई थी और ब्राउन ने आसानी से इस पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर ब्राउन ने चौका लगाया और अपनी क्लास का प्रदर्शन किया।