Advertisement

ASHES 2019: विशाल लक्ष्य के आगे लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने दिए 3 झटके

 लंदन, 15 सितम्बर| ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड से मिले 399 रनों के लक्ष्य के जवाब में लंच तक 68 रन के अंदर ही

Advertisement
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2019 • 06:52 PM

 लंदन, 15 सितम्बर| ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड से मिले 399 रनों के लक्ष्य के जवाब में लंच तक 68 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी मैच जीतने के लिए 331 रन और बनाने हैं जबकि उसके सात विकेट ही शेष हैं। लंच की घोषणा के समय स्टीवन स्मिथ 33 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 और मैथ्यू वेड 17 गेंदों पर एक चौके के सहारे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2019 • 06:52 PM

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक दो और जैक लीच ने एक विकेट लिया है।

Trending

इससे पहले इंग्लैंड से मिले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 29 रन तक अपने दोनों ओपनरों मार्कस हैरिस (9) और डेविड वॉर्नर (11) का विकेट गंवा दिया। दोनों को ब्रॉड ने पवेलियन भेजा।

इसके बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशाने (14) के बीच तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन लाबुशाने भी टीम के 56 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। उन्हें जैक लीच ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों स्टंप कराया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे जबकि उसने ऑस्ट्रेलिया को 225 रन पर ऑल आउट करके 69 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 329 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 399 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
 

Advertisement

Advertisement