ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Google Search)
मेलबर्न, 11 सितम्बर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस सीरीज के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में एरॉन फिंच और पीटर सिडल को शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच सात से 11 अक्टूबर तक दुबई में और दूसरा मैच 16 से 20 अक्टूबर तक अबु धाबी में खेला जाएगा।
टिम पेन की कप्तानी में इस टेस्ट सीरीज में खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में मिशेल नेसेर, ब्रेंडन डोगेट और बल्लेबाज मार्नस लाबुशाग्ने को पहली बार शामिल किया गया है।