Advertisement

एशेज के लिए आस्ट्रेलिया टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली आगामी एशेज सीरीज के लिए मंगलवार को महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। अगले महीने दो से 31 जुलाई तक होने वाली इस सीरीज के लिए टायला व्लेमींक और सलामी

Advertisement
एशेज के लिए आस्ट्रेलिया टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका Images
एशेज के लिए आस्ट्रेलिया टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 04, 2019 • 05:19 PM

4 जून। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली आगामी एशेज सीरीज के लिए मंगलवार को महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 04, 2019 • 05:19 PM

अगले महीने दो से 31 जुलाई तक होने वाली इस सीरीज के लिए टायला व्लेमींक और सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर सोफी मोलीनेयुक्स चोट के कारण टीम में जगह पाने में विफल रही है। 

एशेज सीरीज के दौरान आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों को एक दूसरे के खिलाफ तीन वनडे, एक टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलना है। 

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड की महिला टीम और महिला एकाडेमी के बीच होने वाले मैचों के लिए भी आस्ट्रेलिया-ए टीम की घोषणा की। 

एशेज के लिए आस्ट्रेलिया महिला टीम : 

मेग लेनिंग (कप्तान), राकील हेनेस, निकोल बोल्टन, निकोला कैरी, एश्लेग गार्डनर, एलिसा हेली, जेस जोनासन, डेलिसा किमींस, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगन शट, एलिसे विलानी, टायला व्लीमींक, जॉर्जिया वारेहम।" 

Trending

Advertisement

TAGS Ashes 2019
Advertisement