Advertisement
Advertisement
Advertisement

पर्थ टेस्ट: आस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 370 रनों की दरकार

पर्थ, 6 नवंबर | आस्ट्रेलिया ने वाका स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका से मिले 539 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 169 रन

Advertisement
पर्थ टेस्ट: आस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 370 रनों की दरकार
पर्थ टेस्ट: आस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 370 रनों की दरकार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2016 • 08:11 PM

पर्थ, 6 नवंबर | आस्ट्रेलिया ने वाका स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका से मिले 539 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। मैच में एक दिन शेष है और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 370 रनों की दरकार है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए आस्ट्रेलिया के शेष छह विकेट चटकाने का लक्ष्य है। दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 58 और मिशेल मार्श 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2016 • 08:11 PM

VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान

आस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर पवेलियन लौटने से टीम दबाव में आ गई। 52 रनों की साझेदारी करने के बाद डेविड वार्नर (35) रन आउट हो पवेलियन लौटे। शॉन मार्श (15) भी इसी ओवर में इसी स्कोर पर आउट हो गए।

OMG: डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत

उस्मान ने इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (34) के साथ संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। कागिसो रबाडा ने 144 के स्कोर पर स्मिथ को विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करवाया और आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दे दिया। आस्ट्रेलिया इस झटके से अभी उबर भी नहीं सका था कि रबाडा ने अपने अगले ही ओवर में एडम वोग्स (1) को भी चलता कर दिया।

ना किरण मोरे, ना कोहली ना धोनी, हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे है यह भारतीय दिग्गज

इससे पहले, छह विकेट पर 390 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को डी कॉक (64) और वेर्नोन फिलेंडर (73) ने सधे अंदाज में पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी निभाई। दिन के पहले सत्र में डी कॉक के रूप में एकमात्र विकेट गिरा। भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 508 रन बना लिए थे। भोजनकाल के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर खेले और फिलेंडर का विकेट गिरते ही आठ विकेट पर 540 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इस बीच फिलेंडर ने केशव महाराज (नाबाद 41) के साथ तेज साझेदारी करते हुए 72 रन जोड़े। यह 72 रन मात्र 14 ओवरों में आए।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

इससे पहले डीन एल्गर (127) और ज्यां पाल ड्यूमिनी (141) ने बड़े स्कोर की नींव रखी। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी मात्र 242 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन फिलेंडर और महाराज की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को भी 244 रनों पर सीमित कर दिया।

VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में डी कॉक (84) ने सबसे बड़ी पारी खेली थी, जबकि आस्ट्रेलिया की पहली पारी में वार्नर (97) का योगदान सर्वाधिक था।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement