पर्थ टेस्ट: आस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 370 रनों की दरकार ()
पर्थ, 6 नवंबर | आस्ट्रेलिया ने वाका स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका से मिले 539 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। मैच में एक दिन शेष है और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 370 रनों की दरकार है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए आस्ट्रेलिया के शेष छह विकेट चटकाने का लक्ष्य है। दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 58 और मिशेल मार्श 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।