क्या सच में स्कॉटलैंड को हराना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया! टपकाए थे पूरे 6 कैच; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ डैरेन सेमी स्टेडियम, सेंट लूसिया में हुए मुकाबले में बेहद खराब फील्डिंग की और 6 कैच टपका दिये।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 35वां मुकाबला स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SCO vs AUS) के बीच डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। हालांकि इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बेहद खराब फील्डिंग की जिस वजह से फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या आखिर ऑस्ट्रेलिया सच में ये मैच जीतना चाहती भी थी या नहीं।
टपकाए पूरे 6 कैच
Trending
सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में एक या दो नहीं, बल्कि 6 कैच टपकाए। ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन मिचेल मार्श ने तीन कैच छोड़े। वहीं ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा और विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों से भी एक कैच नीचे गिरे। यही वजह है फैंस सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करके शक जाहिर कर रहे हैं कि क्या आखिर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतना भी चाहता था या नहीं।
Josh Hazlewood in jest : Will be nice to knock out England.
— Absurdism (@absurdtips) June 16, 2024
Scotland : We concur.
Australia : say no more (not helping themselves with their fielding.)
3 dropped by Mitchell Marsh.
1 dropped by Travis Head.
1 dropped by Adam Zampa.
1 dropped by Matthew Wade. pic.twitter.com/45UaiZiwQP
ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने दो मुख्य गेंदबाज़ जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को भी नहीं खिलाया। ऐसा इसलिए क्योंकि वो पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुके थे और ऐसे में इस मैच का रिजल्ट उनके लिए मायने नहीं रखता था।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक विवादित बयान दिया था। हेजलवुड ने इशारों-इशारों में कहा था कि अगर वो स्कॉटलैंड को हल्के में लेकर इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने से रोक सकते हैं तो वो शायद ऐसा करेंगे। हेजलवुड के बयान के बाद काफी हंगामा मच गया था और ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसा करती है तो उनके कैप्टन मिचेल मार्श पर बैन लग सकता है।