जिम्बॉब्वे से मिली हार टीम के सभी सदस्यों के लिए शर्मनाकः लेहमन
त्रिकोणीय श्रृंखला में रविवार को जिम्बॉब्वे से मिली आश्चर्यजनक हार पर निराशा
हरारे/नई दिल्ली, 01 सितम्बर (हि.स.) । त्रिकोणीय श्रृंखला में रविवार को जिम्बॉब्वे से मिली आश्चर्यजनक हार पर निराशा जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच डारेन लेहमन ने कहा है कि इसके लिए सब जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस हार को मैं क्या कहूं इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह हार टीम के सभी सदस्यों के लिए शर्मनाक है। गौरतलब है कि जिम्बॉब्वे ने 31 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में हराया है। इस हार का असर ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय रैकिंग पर भी पड़ा और टीम टॉप पोजिशन से लुढ़ककर चौथे पायदान पर पहुंच गई।
लेहमन ने कहा कि अगर हम 10वीं पायदान की टीम को भी नहीं हरा पाते हैं इसका मतलब हममें कुछ कमी हैं। हमें जल्द ही इसे दूर करना होगा। मैच के दौरान जिम्बॉब्वे के स्पिन गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से विफल नजर आए और ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 209 रन बना सकी। स्पिन गेंदबाजों ने इस दौरान छह बल्लेबाजों को आउट किया।
Trending
हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बाकी है। दक्षिण अफ्रीका हालांकि मंगलवार को अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और फिर जिम्बॉब्वे एक बार फिर उलटफेर करते हुए गुरुवार को अगर दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल कर ले तो ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप