Advertisement

डेविड वॉर्नर-एरॉन फिंच का धमाकेदार अर्धशतक,ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में SA को दिया 194 रनों का लक्ष्य

26  फरवरी,नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है।...

Advertisement
Aaron Finch and David Warner
Aaron Finch and David Warner (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2020 • 11:27 PM

26  फरवरी,नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2020 • 11:27 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही और डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों के लिए 120 रन जोड़े। वॉर्नर ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन, वहीं फिंच ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली।

Trending

हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी थोड़ी धीमी हो गई। आखिरी के 8.3 ओवरों में कंगारू बल्लेबाज 74 रन ही बना पाए। अंत में स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे,लुंगी एंगिडी,ड्वेन प्रीटोरियस और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement