India vs Australia Teams: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज औऱ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की टीम में वापसी हुई है। स्टार्क ने आखिरी वनडे मैच नवंबर 2024 में खेला था। बांए हाथ के बल्लेबा मैट रैनशॉ को भी मौका मिला है, जिन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है।
खराब फॉर्म से झूझ रहे मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि पिछली 10 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 47 रन का रहा।
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी शेफील्ड शील्ड मुकाबला खेलने के चलते पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। साथी विकेटकीपर जोश इंग्लिस पिंडली की चोट से उबर चुके हैं, वनडे और टी-20 मैचों का हिस्सा हैं।