भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, लेकिन इस खिलाड़ी की फिटनेस पर संदेह
India vs Australia 2nd Test: भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उन 13 खिलाड़ियों को ही चुना है, जिन्हें पर्थ में चुना गया था। हेड कोच
India vs Australia 2nd Test: भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उन 13 खिलाड़ियों को ही चुना है, जिन्हें पर्थ में चुना गया था। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता को लेकर मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर सवाल है। एडिलेड में होने वाले मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
बता दें कि पर्थ में हुए मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
Trending
हालांकि मैकडोनाल्ड ने इसका खुलासा नहीं किया की टीम उस प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेगी या नहीं। मार्श अगर दूसरे टेस्ट के लिए अनफिट होते हैं तो अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर जोश इंगलिस टीम में हैं।
हालांकि मैकडोनाल्ड ने कहा, "जो टीम पर्थ में थी, वही ऐडिलेड भी जाएगी।"
वहीं मार्श के फ़िटनेस के सवाल पर उन्होंने कहा, "हम अभी वेट एंड वाच की स्थिति में हैं।"
बता दें कि मार्श ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर 17 ओवर गेंदबाजी की थी, जो पिछले तीन साल मे उनके द्वारा की गई सर्वाधिक गेंदबाजी है। वहीं पिछले 8 महीने में उन्होंने सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी की थी। वहीं बल्लेबाजी में पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद दूसरी पारी में मार्श ने 47 रन की पारी खेली थी।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
नैथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ,मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, स्कॉट बोलैंड।