भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, लेकिन इस खिलाड़ी की फिटनेस पर संदेह (Image Source: AFP)
India vs Australia 2nd Test: भारत के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उन 13 खिलाड़ियों को ही चुना है, जिन्हें पर्थ में चुना गया था। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता को लेकर मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर सवाल है। एडिलेड में होने वाले मुकाबला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
बता दें कि पर्थ में हुए मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि मैकडोनाल्ड ने इसका खुलासा नहीं किया की टीम उस प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेगी या नहीं। मार्श अगर दूसरे टेस्ट के लिए अनफिट होते हैं तो अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर जोश इंगलिस टीम में हैं।