Australia Team T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ औऱ जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क को जगह नहीं मिली है। पिछले एक दशक में पहली बार ऐसा हुआ है जब स्मिथ के वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं फ़्रेज़र-मैकगर्क ने पिछले कुछ समय में इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
एश्टन एगर और कैमरून ग्रीन टीम का हिस्सा हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच करीब 18 महीने पहले खेला था।
टीम की कप्तानी मिचेल मार्श को सौंपी गई है। एरॉन फिंच के संन्यास के बाद पिछले 12 महीने में मार्श ने तीन टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें आधिकारिक तौर पर कप्तान बना दिया गया है।
We weren’t sure how to announce this year’s @T20WorldCup squad, so we asked a few of our friends to do it for us…#T20WorldCup pic.twitter.com/6rQZEe2LBQ
— Cricket Australia (@CricketAus) May 1, 2024