अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होगा। ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें ये टाइटल जीतने पर भी टिकी है। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर करेंगे ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप में लेफ्ट लेंड ओपनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम के दोनों ही ओपनर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ होंगे जो कि डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड हैं। वैसे तो ये दोनों ही खिलाड़ी आक्रमक बैटर हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर थोड़ा संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं, वहीं हेड शुरुआती से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलकर टीम के लिए तागड़तोड़ पारी खेलने की कोशिश करेंगे।