Advertisement

चोटिल मार्कस स्टोइनिस को लेकर भी आई UPDATE, जानिए वर्ल्ड कप में आगे के मैच खेल पाएंगे या नहीं ?

15 जून। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के साथ नॉटिंघम जाएंगे और वहीं निर्णय लिया जाएगा कि वह टीम के साथ विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए रहेंगे या नहीं।

Advertisement
चोटिल  मार्कस स्टोइनिस को लेकर भी आई UPDATE, जानिए वर्ल्ड कप में आगे के मैच खेल पाएंगे या नहीं ? Ima
चोटिल मार्कस स्टोइनिस को लेकर भी आई UPDATE, जानिए वर्ल्ड कप में आगे के मैच खेल पाएंगे या नहीं ? Ima (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 15, 2019 • 02:15 PM

15 जून। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के साथ नॉटिंघम जाएंगे और वहीं निर्णय लिया जाएगा कि वह टीम के साथ विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए रहेंगे या नहीं। आस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला 20 जून को खेलेगी। 

पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में भी स्टोइनिस चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे। मिशेल मार्श को इसी कारण इंग्लैंड बुलाया गया। 29 वर्षीय स्टोइनिस श्रीलंका के खिलाफ 'द ओवल' मैदान पर शनिवार को हुए मैच में बाहर बैठे थे। 

स्टोइनिस ने शुक्रवार को हालांकि नेट्स किया था। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने अबतक केवल 19 रन बनाए हैं और चार विकेट लिए हैं।

कप्तान एरॉन फिंच ने मार्श पर भरोसा दिखाया जिन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग करना भी शुरू कर दिया है। फिंच ने कहा, "हां, इसलिए मार्श यहां हैं। अगर स्टोइनिस अगले कुछ दिनों में ठीक नहीं होते हैं तो एहतियात बरतने के लिए हमने मार्श को बुलाया है।"

फिंच ने कहा, "हमें विश्वास है कि अगर स्टोइनिस ठीक नहीं होते हैं तो मार्श टीम में चुने जाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" आस्ट्रेलिया फिलहाल, चार मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 15, 2019 • 02:15 PM

Trending

Advertisement

Advertisement