Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, 2 दिग्गज हुए बाहर (Image Source: AFP)
Australia Squad for Day Night Test vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 4 दिंसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा हो गई है। कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins औऱ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) इस मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। गाबा में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों तेज़ गेंदबाज़ों को इस हफ़्ते सिडनी में नेट्स पर ट्रेनिंग करते देखा गया था, लेकिन वह टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो सके। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रलिया टीम की कप्तानी करेंगे।
पर्थ की तरह ही कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ब्रिस्बेन जाएंगे औऱ टेस्ट के दौरान अभी तैयारियों को जारी रखेंगे।