Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर एक मजेदार नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को चश्मा लगाकर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखा गया। यह अपने आप में एक अनोखा नजारा था।
ओली रॉबिन्सन का ऑफ स्पिन गेंदबाजी करना साफ दर्शा रहा था कि इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है और वह डिफेंसिव माइंडसेट के साथ गेम खेल रही है। मैच के 35वें ओवर में ओली रॉबिन्सन को ऑफ स्पिन करते हुए देखा गया उन्होंने तेज गेंदबाजी छोड़कर 3 ओवर ऑफस्पिन गेंदबाजी की जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के इस फैसले के पीछे यह भी वजह हो सकती है कि वह फाइन से बचने के लिए गेंदबाजों से जल्दी-जल्दी ओवर खत्म करवाना चाह रहे हों। मालूम हो कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है वहीं उनकी टीम में कप्तान जो रूट को छोड़ दें तो कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो स्पिन गेंदबाजी कर सके।
Ollie Robinson Bowling as an Off Spinner#Ashes2021 #Ashes pic.twitter.com/EtVt6zmh6p
— Shantanu (@imshantanu105) December 19, 2021