Aus vs Ind: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में कंगारूओं के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी।
रोहित शर्मा पिछले सप्ताह मेलबर्न में टीम में शामिल हुए थे, लेकिन वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इस सवाल पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है।क्रिकेट पंडितों का मानना है कि टेस्ट टीम के उप-कप्तान को नई गेंद का सामना करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि वह काफी टाइम बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
हालांकि केएल राहुल के तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले चोटिल हो जाने के चलते अब ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा ही तीसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे। मंयक अग्रवाल बल्लेबाजी में जूझते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में टीम से उनका ड्रॉप होना लगभग तय है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि टी नटराजन भी तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।