मैक्सबेल ने भारत से छिनी जीत, ऑस्ट्रेलिया ने ली 3-0 की अजेय बढ़त
17 जनवरी, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। तीसरे वनडे में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3 - 0 की अजेय
17 जनवरी, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। तीसरे वनडे में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3 - 0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आज के मैच में भारत के कप्तान को स्पिनर अश्विन की कमी खली जिसका ही कारण रहा कि भारत के गेंदबाज एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक पाए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया स्कोर कार्ड
Trending
टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
वेन्यू: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
भारत: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक (117) जमाए। इसके साथ - साथ शिखर धवन ने भी अर्धशतक (68) रन जमाए। कोहली के अलावा रहाणे ने भी 50 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में जॉन हेस्टिंग्स ने 4 विकेट चटकाए तो साथ ही के रिचर्ड्सन औऱ जेम्स फॉल्कनर ने 1 - 1 विकेट चटकाए। विराट कोहली ने एक तरफ जहां वनडे करियर में 24वां शतक लगाया तो वहीं वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनानें का रिकॉर्ड भी बनाया।
ऑस्ट्रेलिया: 296 रन का पीछआ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ग्लेन मैक्सबेल ने कमाल की पारी खेली और 96 रन बनाए। मैक्सबेल के अलावा शॉन मार्श (62) और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 41 रन का योददान दिया। भारत के तऱफ से गेंदबाजी में उमेश यादव ने 2 विकेट , इशांत शर्मा ने 2 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।
मैच रिजल्ट: भारत हारा 7 विकेट से
सीरीज रिजल्ट: 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारत से 3 - 0 से आगे
मैन ऑफ द मैच: ग्लेन मैक्सबेल (ऑस्ट्रेलिया)
टीम अंतिम ग्यारह
टीमें:
आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, जॉन हेस्टिंग्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, स्कॉट बोलैंड, मिशेल मार्श, जोएल पेरिस।
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गुरकीरत मान, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, बारिंदर सरन, इशांत शर्मा, ऋषि धवन।