Australia vs India: रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे ऐसे में कल इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान यह स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा को लेकर उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के कोच जहीर खान का बयान आया है।
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान जहीर खान ने कहा, 'हां कम्यूनिकेशन के बारे में बातचीत हो सकती है। लेकिन, जब आप खेल के विभिन्न फॉर्मेंट को देखते हैं, तो विभिन्न फिटनेस स्तरों की आवश्यकता होती है। मुझे लगता है कि रोहित के मामले में, उस हिस्से पर बातचीत काफी सरल थी। उनका शरीर आईपीएल में पूरी तरह से अलग रिएक्ट कर रहा था और मुंबई इंडियंस के लिए टी 20 प्रारूप खेलने के लिए वह पर्याप्त रूप से फिट थे। फाइनल में भी उन्होंने 70 रन के महत्वपूर्ण स्कोर बनाया।'
रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली ने दिया था बयान: भारतीट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि टीम के सिलेक्शन से पहले हमें ईमेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। मेल में कहा गया था कि रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी। ईमेल में उसी चोट से संबंधित जानकारियां भी साझा की गई थीं।