एलिस पेरी ने ठोका तूफानी पचास, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को तीसरे T20I में 21 रनों से हराया (Image Source: Google)
एलिस पेरी (Ellyse Perry) के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (14 दिसंबर) को बेर्बोन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 172 रनों के जवाब में भारत की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 33 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद शेफाली वर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। वर्मा ने 41 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, वहीं हरमनप्रीत ने 27 गेंदों में छह चौकों की बदौलत 37 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।