Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराया,एलिस पेरी ने गेंद-बल्ले से मचाया धमाल

कैनबरा, 2 फरवरी| एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 02, 2020 • 16:05 PM
 Ellyse Perry
Ellyse Perry (Twitter)
Advertisement

कैनबरा, 2 फरवरी| एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मेजबान टीम ने उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 18.5 ओवरों मे छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए। पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए।

Trending


भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुं धति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, पेरी और टायला ब्लामिंक (13-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 103 रनों पर सीमित कर दिया।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना (35), कप्तान हर्मनप्रीत कौर (28) और राधा (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं। मंधाना ने 23 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि कौर ने 32 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए।

पेरी और टायला के अलावा मेगान स्कट तथा जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया।

भारत का अगला मैच इंग्लैंड के साथ सात फरवरी को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर होगा।

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और इसकी तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement