Ellyse Perry (Twitter)
कैनबरा, 2 फरवरी| एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मेजबान टीम ने उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 18.5 ओवरों मे छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए। पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए।
भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुं धति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।