ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला Harrup Park, Mackay में खेला जा रहा जहां ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 29 रनों से हराकर धूल चटाई।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए एश गार्डनर ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचाया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इससे पहले गार्डनर ने 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 143 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई थी।
न्यूजीलैंड के लिए सुजी बेट्स (34), मैडी ग्रीन (22), इसाबेल चार्ली (18) और ब्रुक हॉलिडे (11) ने ही कुछ रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर (3 विकेट) के अलावा डार्सी ब्राउन, जॉर्जिआ वेयरहैम और एन्नाबेल सदरलैंड ने भी एक-एक विकेट झटका।