महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए प् (twitter)
21 फरवरी। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। आपको बता दें कि भारतीय महिला प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर खेल रहे हैं।
टॉस हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा उनकी टीम भी पहले फील्डिंग करना चाहती थी लेकिन अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने आगे कहा कि फील्डिंग करने का फैसला रणनीति के तहत है। बारिश की संभावना बनी हुई है ऐसे में फील्डिंग करना इस मैच में सही लगा। हम नेचुरल क्रिकेट खेलकर मैच जीतना चाहते हैं।