Australia Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेटर पूनम राउत (Poonam Raut) अपनी शानदार खेल भावना को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान पूनम राउत ने अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिए जाने के बावजूद मैदान छोड़ने का फैसला किया था। इस मुकाबले में डिसीजन रिव्यू सिस्टन (DRS) नहीं है।
पूनम आसानी से क्रीज में टिकी रह सकती थीं लेकिन खेल भावना का सम्मान करते हुए उन्होंने पवेलियन जाना बेहतर समझा। पूनम राउत को ऐसा करता देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी काफी हैरान हो गई थीं। पूनम राउत के वॉक-ऑफ पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने कहा कि वह कभी मैदान नहीं छोड़तीं अगर वह पूनम राउत की जगह होंती।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को स्टंप माइक्रोफोन में यह कहते हुए सुना गया। उन्होंने कहा, 'मैं कभी वॉक-ऑफ नहीं करती, कई बार यह आपके हक में चला जाता है।' वहीं अगर इस मैच की बात करें तो पूनम राउत ने इस मुकाबले में ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
No DRS, Umpire said not-out but Punam Raut knows she edged this and she walked back to the dressing room.pic.twitter.com/JAfSd76ORL
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2021