Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से जीता,वन डे रैकिंग में नंबर वन पर पहुंचा

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी वन डे में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। 4-1 से सीरीज जीतने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया वन डे रैकिंग में भारत को पछाड़कर नंबर वन पर बन

Advertisement
Australian Team
Australian Team ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 26, 2015 • 01:22 AM

 रविवार/23 नवंबर (सिडनी) । बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी वन डे में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। 4-1 से सीरीज जीतने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया वन डे रैकिंग में भारत को पछाड़कर नंबर वन पर बन गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 26, 2015 • 01:22 AM

48 ओवरों में 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत अच्छी रही और डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने तेजी से पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। वॉर्नर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए वॉटसन ने फिंच के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। फिंच ने 76 रन और शेन वॉटसन ने 82 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने भी शानदार अर्धशतक लगाया और  74 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 264 रन के स्कोर पर स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का चौथा झटका लगा। इसके बाद 3 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान जॉर्ज बेली,मैथ्यू वेड और पैट्रिक कमिंस का विकेट गवां दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम दवाब में आ गई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बीर फिनिशर की भुमिका निभाने वाले जेम्स फॉल्कनर ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

Trending

इससे पहले एबी डिविलियर्स के बिना खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। लेकिन बारिश के कारण स्कोर को 275 कर दिया गया।  साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 107 रन की शानदार पारी खेली।  डी कॉक के अलावा रैली रोसोव ने 51 रन और फरहान बेहरादिन ने 63 रन बनाए। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement