19 नवंबर, 2023 एक ऐसा रविवार है जिसे कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन याद नहीं रखना चाहेगा। ये वो दिन था जब पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को फाइनल में हराकर ना सिर्फ अपना छठा वर्ल्ड कप जीता बल्कि मैच से पहले कहे मुताबिक, 100,000 से ज्यादा फैंस की भीड़ को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शांत भी कर दिया था।
हालांकि, फाइनल से पहले भारतीय टीम ने ऐसा खेल दिखाया जिसके लिए इस वर्ल्ड कप को हमेशा याद किया जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल करके फाइनल में एंट्री की थी और लगभग हर क्रिकेट फैन को ये लग रहा था कि रोहित की टीम वर्ल्ड कप के एक दशक लंबे इंतज़ार को खत्म कर ही देगी लेकिन उस दिन भारतीय टीम की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मजबूत शुरुआत की। रोहित ने आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों सहित 47 रन बनाए, जिससे भारत ने पहले 10 ओवरों में 80 रन बना दिए। हालांकि, रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और lतब विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ने धीमी साझेदारी करते हुए पारी को संभालने का काम किया लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही भारतीय पारी डगमगा गई और 50 ओवर में भारतीय टीम 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
On This Last Year pic.twitter.com/AOOdD8jBhm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 19, 2024