Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास, लगाया तिहरा शतक

ऑस्ट्रेलियाई क्लब टीम के बल्‍लेबाज जैम्स टल ने इतिहास रचते हुए 44 ओवर के मुकाबले में जमकर

Advertisement
Cricket
Cricket ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2015 • 11:33 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई क्लब टीम के बल्‍लेबाज जैम्स टल ने इतिहास रचते हुए 44 ओवर के मुकाबले में जमकर रन बरसाए और 341 रन बना डाले। जैम्स टल ने क्वींसलैंड वेयरहाउस क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट में मास्टर हिल के लिए खेलते हुए 341 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2015 • 11:33 AM

टल की आक्रामक पारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी तिहरी शतकीय पारी के दौरान 25 छक्के और 34 चौके जड़े। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी। साइलेंट असेंस की टीम का कोई एसा गेंदबाज नहीं रहा, जिसे उन्होंने मन चाहे ढंग से शॉट नहीं खेला।

Trending

यह मुकाबला 44-44 ओवर का खिला जा रहा था। वह 42वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके थे। वनडे इंटरनेशनल ‌क्रिकेट में तिहरा शतक अभी भी दूर की कौड़ी समझी जाती हो, लेकिन जेम्स टल ने अपने बल्‍ले से 42 ओवर के अंदर ही 341 रन ठोक डाले।

जेम्स टल वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी की मदद से उनकी टीम ने 44 ओवर में 4 विकेट पर 457 रन बना डाले। टल के अलावा टीम के लिए सबसे बड़ी पारी ट्रोय डीन ने खेली। उन्होंने 36 रनों की पारी खेली। टल ने डीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी भी की।

जेम्स टल की धमाकेदार पारी के जवाब में साइलेंट एसासिंस टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। निर्धारित 44 ओवर में केवल 232 रन ही बना सकी। इस प्रकार से टल की टीम ने 225 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement