एक बल्लेबाज एक ओवर में कितने रन बना सकता है? अगर बल्लेबाज 6 गेंद पर 6 लगाए तब उसके खाते में 36 रन जुड़ेगे लेकिन इसकी कोई निर्धारित सीमा नहीं है। ग्रेड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे हर किसी को आश्चर्य होगा। सोरेंटो डनक्रेग सीनियर क्लब की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाज सैम हैरिसन ने एक ओवर में 8 छक्के जड़ दिए।
जिसके चलते गेंदबाज नाथन बेनेट ने एक ओवर में 50 रन लुटाए। नाथन बेनेट ने क्रिकेट इतिहास में अब तक के सबसे खराब ओवरों में से एक फेंका है। बल्लेबाज ने नाथन बेनेट के ओवर की हर गेंद पर छक्का लगाया। जिसमें दो एकस्ट्रा गेंदें भी शामिल थीं क्योंकि उन्होंने नो-बॉल फेंककर खुदके पैरों पर कुल्हाड़ी मारी थी।
यह घटना खेल के 39वें ओवर के दौरान हुई। इन कारनामे के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 39वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और 40वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। जब अंतिम ओवर शुरू हुआ तो वह 80 रन पर था और उसने अंतिम ओवर में 22 रन बनाकर शतक जड़ा।
