Cricket Image for Australian Captain Tim Paine Blamed His Failure Of Lead The Players On Indian Team (Tim Paine (Image Source: Google))
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि 2020-21 सीरीज के दौरान सिडनी के गाबा मैदान पर भारतीय टीम उनकी टीम का ध्यान भटकाने में सफल रही थी औ इसके कारण ही उनकी टीम को 1-2 से सीरीज हारना पड़ा था।
पेन ने चैपल फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में कहा, "भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती का एक हिस्सा यह है कि वे आपको परेशान करने में बहुत अच्छे हैं। साथ ही आपको ऐसी चीजों से विचलित करने की कोशिश कर रहे हैं जो वास्तव में मायने नहीं रखती हैं। सीरीज में कुछ ऐसे मौके हुए जब हम इसमें उलझ गए।"
उन्होंने कहा, "सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जाएंगे तो हमें पता ही नहीं था कि हम कहां खेलेंगे। इससे हमारा ध्यान भटक गया।"