भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने स्टीव स्मिथ की फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए रनों का अंबार लगाने वाले दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कंगारू टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसा बताया जा रहा था कि अभ्यास के दौरान उनकी पीठ में थोड़ा दर्द होने लगा था जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस घटना के बाद ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थी कि शायद स्मिथ भारत के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच ना खेलें।
मगर अब कंगारू कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्मिथ का मैदान से बाहर जाना एक अहतियाती कदम था और गुरुवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वो खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने बुधवार को अभ्यास सत्र में वापसी भी की और नैट्स में जमकर पसीना बहाया। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि स्मिथ पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेेते हुए नजर आ सकते हैं।