वर्ल्ड क्रिकेट के बाएं हाथ के दो बड़े बल्लेबाज भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अब एक साथ क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
खबरों की माने तो ये दोनों खिलाड़ी मेलबर्न में एक कम्यूनीटि क्रिकेट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मूलग्रेव के क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट मालिन पुलेनयेगम ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि ये बाएं हाथ के दोनों ही बल्लेबाज एक साथ एक ही टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
अगर सारी चीजें सही रहती है तो ये दोनों खिलाड़ी मेलबर्न के इस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम मूलग्रेव क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट तब लोगों की नजर में आया जब श्रीलंका के दो बड़े स्टार उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके बाद कई देशों के बड़े खिलाड़ियों ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू की। सूत्रों की माने तो एबी डी विलियर्स भी इस टूर्नामेंट से जुड़ने वाले है।