भारतीय टीम से घरेलू ज़मीन पर मिली करारी शिक्सत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लग चुका है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है और इस दौरे के रद्द होने के साथ ही कंगारू टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के चलते न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और अब इसी सीरीज से हमें दूसरा फाइनलिस्ट मिलने वाला है।
अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देती है तो टीम इंडिया 18 जून को लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं, अभी इंग्लैंड की टीम भी फाइनल तक पहुंच सकती है।