Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या BBL 2020 का हिस्सा नहीं होंगे डेविड वार्नर?, ऑस्ट्रेलियन ओपनर के मैनेजर ने दिया जवाब

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस साल थकान के चलते बिग बैश लीग 2020 का हिस्सा नहीं होंगे। बिग बैश लीग (Big Bash League) दिसंबर 2020 से फरवरी 2021...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 02, 2020 • 18:45 PM
David Warner
David Warner (David Warner)
Advertisement

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस साल थकान के चलते बिग बैश लीग 2020 का हिस्सा नहीं होंगे। बिग बैश लीग (Big Bash League) दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक होनी है। आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला भी खेलनी है। 

डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में खेलने को लेकर पहले भी कहा था कि वह यह फैसला अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखकर लेंगे क्योंकि अलग अलग प्रारूपों में लगातार एक साथ खेलकर वह दिमाग को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को BBL में हिस्सा लेने के लिए दो-तीन सप्ताह की विंडो मिल सकती है, लेकिन यह संभावना कम ही है कि बड़े खिलाड़ी एक टूर्नामेंट के बाद तत्काल ही दूसरे टूर्नामेंट में जम्प कर सकें।

Trending


डेविड वार्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' को दिए इंटरव्यू के दौरान डेविड वार्नर के बिग बैश लीग में हिस्सा लेने को लेकर बातचीत की है। जेम्स एर्स्किन ने बताया कि, 'इसका पैसों से कोई भी लेना-देना नहीं है। वार्नर यह करना चाहते हैं या नहीं इसका लेना-देना उससे है। इस पूरे मामले पर मैंने उनके साथ चर्चा नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि इस बात की ज्यादा संभावना है कि वह बीबीएल की जगह अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला करेंगे।'

बता दें कि फिलहाल डेविड वार्नर आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल 3 मैचों में 1 जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस 4 मैचों में 2 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।


Cricket Scorecard

Advertisement