ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बुरी खबर, 26 साल की उम्र में विल पुकोवस्की ने क्रिकेट से लिया संन्यास (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski Retirement) ने 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। खबरों के अनुसार मेडिकल कारणों के चलते पुकोवस्की ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।
नाइन न्यूज के अनुसार मेडिकल विशेषज्ञों के एक पैनल की सलाह के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
बता दें कि अपने करियर के दौरान पुकोवस्की को बल्लेबाजी के दौरान 13 बार सिर में गेद लगी थी। आखिरी बार मार्च 2024 में ऐसा हुआ था, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे। सिर पर गेंद लगने के चलते उन्हें मानसिक स्वास्थ संबंधी समस्यों का सामना करना पड़ा।