Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचने से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हो सकता है (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो वह स्वदेश पहुंचने पर क्वारंटीन में रहेगी जिस कारण टीम के कई खिलाड़ी पहले घरेलू टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से एकमात्र टेस्ट खेलना है और टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई में होना है।
ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप और पहला टेस्ट शुरू होने में 13 दिनों का अंतराल होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहता है तो पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क जैसे उसके शीर्ष खिलाड़ियों को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा।
ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन में एशेज का पहला मुकाबला खेलना है।