X close
X close

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचने से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हो सकता है नुकसान, जानिए क्यों ?

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो वह स्वदेश पहुंचने पर क्वारंटीन में रहेगी जिस कारण टीम के कई खिलाड़ी पहले घरेलू टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर

IANS News
By IANS News July 01, 2021 • 18:29 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो वह स्वदेश पहुंचने पर क्वारंटीन में रहेगी जिस कारण टीम के कई खिलाड़ी पहले घरेलू टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से एकमात्र टेस्ट खेलना है और टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई में होना है।

ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप और पहला टेस्ट शुरू होने में 13 दिनों का अंतराल होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहता है तो पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क जैसे उसके शीर्ष खिलाड़ियों को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा।

Trending


ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन में एशेज का पहला मुकाबला खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ शीर्ष खिलाड़ी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से हट गए हैं।