Advertisement

WATCH: ऑस्ट्रेलियाई फैन ने रायपुर में लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, वायरल हुआ खूबसूरत वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए चौथे टी-20 मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 02, 2023 • 14:35 PM
WATCH: ऑस्ट्रेलियाई फैन ने रायपुर में लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, वायरल हुआ खूबसूरत वीडियो
WATCH: ऑस्ट्रेलियाई फैन ने रायपुर में लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, वायरल हुआ खूबसूरत वीडियो (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ रायपुर में खेले गए चौथे मैच को बेशक हार गई लेकिन इस टीम के सुपरफैन ने भारतीय दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलिया फैन को भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए देखा गया। इस फैन का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई सुपर फैन का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में उसे 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' कहते हुए देखा जा सकता है। इस ऑस्ट्रेलिया फैन को भारतीय प्रशंसकों का भी भरपूर समर्थन मिला और भारतीय फैंस भी जोर-जोर से नारे लगाते हुए दिखे। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। 

Trending


गौरतलब है कि इस ऑस्ट्रेलियाई सुपरफैन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हर मैच में भाग लिया और रायपुर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि, भारतीय टीम ने फाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया है और अभी भी पांचवां और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना बाकी है।

Also Read: Live Score

भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 20 रन से जीत लिया। टीम इंडिया की इस जीत में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अहम भूमिका निभाई। रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 46 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे। 


Cricket Scorecard

Advertisement