ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ रायपुर में खेले गए चौथे मैच को बेशक हार गई लेकिन इस टीम के सुपरफैन ने भारतीय दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलिया फैन को भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए देखा गया। इस फैन का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई सुपर फैन का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में उसे 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' कहते हुए देखा जा सकता है। इस ऑस्ट्रेलिया फैन को भारतीय प्रशंसकों का भी भरपूर समर्थन मिला और भारतीय फैंस भी जोर-जोर से नारे लगाते हुए दिखे। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
गौरतलब है कि इस ऑस्ट्रेलियाई सुपरफैन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हर मैच में भाग लिया और रायपुर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब जीता। हालांकि, भारतीय टीम ने फाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया है और अभी भी पांचवां और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना बाकी है।
Australian cricket fan chanting "Bharat Mata Ki Jay" & "Vande Mataram" at Raipur. pic.twitter.com/BpWLloM40h
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2023