India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज में सभी की नजर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और लेग स्पिनर एडम जैम्पा (Adam Zampa) के बीच होने वाले मुकाबले पर भी रहेगी। सीरीज से पहले जैम्पा ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है और भारतीय कप्तान को बेहतरीन इंसान बताया है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान जैम्पा ने कहा, 'वह पहला दिन था जब मेरा सामना विराट कोहली से हुआ था। विराट कोहली ने मुझे व्हाट्सएप किया था। मेरे पास उसका नंबर नहीं था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे मैसेज किया ऐसा लगा कि हम लोग एक दूसरे को बरसों से जानते हों। उन्होंने मुझे मैसेज में लिखा, 'जैम्पा यह शाकाहारी रेस्तरां का $ 15 का वाउचर है। यह वास्तव में एक अच्छा रेस्तरां है।'
जैम्पा ने आगे कहा, 'वह पूरी तरह से वह नहीं है जो आप क्रिकेट के मैदान पर देखते हैं। वह हमेशा प्रशिक्षण और खेल में अपनी तीव्रता लाने में विश्वास रखते हैं। उन्हें प्रतिस्पर्धा पसंद है, और वह भी किसी अन्य की ही तरह हारने से नफरत करते हैं। वह दूसरों से ज्यादा अपनी भावनाओं को दिखाते हैं। यही उन्हें अलग बनाता है। जैसे ही वह मैदान से बाहर जाते हैं वह एकदम शांत हो जाते हैं।'