Cricket Image for Australian Player Unhappy With Justin Langers Coaching Style (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर का कहना है कि खिलाड़ियों के उनके कोचिंग के तरीके से नाखुश होने की रिपोर्ट से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। लेंगर का कहना है कि अगर ऐसी परेशानी थी तो खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को उनसे निजी तौर पर बात करनी चाहिए थी।
लेंगर ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मैंने वर्षो से ईमानदारी से बात करने की वकालत की है और सबसे बुरी बात है कि यह सब टेस्ट मैच के दो सप्ताह बाद शुरु हुआ। अगर ऐसी कोई बात थी तो खिलाड़ियों को तथा कोचों को मुझसे बात करनी चाहिए थी।"
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र सिडनी मॉरनिंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के खिलाफ मिली 2-1 की टेस्ट हार के बाद सीनियर खिलाडी लेंगर के कड़े रवैये से खासे नाराज थे।