भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई ‘हैंडशेक’ कॉन्ट्रोवर्सी अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच मज़ाक का विषय बन गई है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कंगारू खिलाड़ियों ने एक शो में खुलकर टीम इंडिया पर तंज कसे और उनके ‘ग्रीटिंग स्टाइल’ को लेकर मस्तीभरे कमेंट किए।
भारत की टीम 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने वाली है, जहां दोनों देशों के बीच 19 अक्टूबर से तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक शो के ज़रिए टीम इंडिया को ट्रोल कर दिया है।
दरअसल, एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हुए ‘हैंडशेक’ विवाद के बाद से भारत सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा है। इसी मुद्दे को लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उन्होंने भारत की “कमज़ोरी” पहचान ली है, यानी उनका ‘ग्रीटिंग स्टाइल’।