Advertisement

खेल के दौरान लाइव साक्षात्कार पर खिलाड़ियों से राय लेगा एसीए

मेलबर्न, 28 जनवरी | भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के दौरान स्टीव स्मिथ के आउट होने पर उठे विवाद के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी संघ (एसीए) ने टीवी प्रसारकों से इस पर स्पष्टीकरण मांगा

Advertisement
खेल के दौरान लाइव साक्षात्कार पर खिलाड़ियों से राय लेगा एसीए
खेल के दौरान लाइव साक्षात्कार पर खिलाड़ियों से राय लेगा एसीए ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2016 • 02:44 PM

मेलबर्न, 28 जनवरी | भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के दौरान स्टीव स्मिथ के आउट होने पर उठे विवाद के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी संघ (एसीए) ने टीवी प्रसारकों से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है कि मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ लाइव साक्षात्कार का सही तरीका क्या है। उल्लेखनीय है कि स्मिथ के आउट होने के कारण सोशल मीडिया पर खेल का प्रसारण करने वाले चैनल नाइन की जमकर आलोचना हुई। खेल प्रशंसकों का मानना है कि चैनल के साथ लाइव बातचीत के कारण ही स्मिथ आउट हुए। भारत ने आस्ट्रेलिया को इस मैच में 37 रनों से हराया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2016 • 02:44 PM

प्रकरण ने बुधवार को नया मोड़ तब ले लिया जब दिग्गज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने स्मिथ के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के स्मिथ को मैदान से जाने के लिए किए गए इशारे पर कोहली के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर सवाल खड़े कर दिए। गौरतलब है कि स्मिथ बल्लेबाजी करते हुए चैनल नाइन के कमेंटेटरों इयान हिली, मार्क निकोलस और माइकल हसी के साथ बातचीत कर रहे थे, हालांकि जिस गेंद पर वह आउट हुए उससे ठीक पहले उन्होंने कोई बातचीत नहीं की।

खेल प्रसारकों के लिए निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार, वे गेंद का सामना करने जा रहे बल्लेबाज से गेंदबाज के गेंद फेंकना शुरू करने से लेकर शॉट खेलने तक बातचीत नहीं कर सकते। मैच के दौरान ही कोहली का एक शॉट हवा में लटके हुए कैमरे से टकरा गया था और निश्चित तौर पर चौका जाने वाली उस गेंद को डेड बॉल करार दे दिया गया, जिससे भारत को चार रनों का नुकसान हुआ।

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद कहा था कि इस तरह की घटना के लिए प्रसारकों से हर बार 2000 डॉलर का जुर्माना लिया जाना चाहिए। एसीए को स्मिथ के आउट होने को लेकर हालांकि कोई परेशानी नहीं है, लेकिन एसीए ने कहा है कि वह खिलाड़ियों से इस संबंध में उनकी राय लेगा और प्रसारकों से खिलाड़ियों के साथ बातचीत के लिए उचित समय को लेकर बात करेगा।

Trending

एसीए के अध्यक्ष एलिस्टर निकोलसन ने कहा, "हमारे खयाल से खिलाड़ी हर स्थिति से समझौता करने वाले होते हैं। माइक पहना दिए जाने के बाद उनसे बात करने के लिए समय पूर्व निश्चित है, लेकिन हमें इस संबंध में और लोगों की राय लेनी होगी कि इसके लिए बिल्कुल सही समय क्या हो।" उन्होंने कहा, "किसी भी खिलाड़ी के लिए यह काफी कठिन होता है कि मैच खेलते-खेलते वह पूछे गए सवालों के जवाब भी देता रहे।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement