Sachin Tendulkar ()
3 सितंबर (ऩई दिल्ली) । ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबॉट गुरूवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं जहां वह सबसे पहले इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजय भट्टाचार्य ने कहा कि भारत दौरे पर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करेंगे। इस मुकालात के दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और ब्रैट ली भी होंगे। जिससे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मजबूत क्रिकेट रिश्तों का पता चलता है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी अबॉट कल मुंबई पहुंचेंगे और योजना प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (सीसीआई) में क्रिकेट स्टार्स से मुलाकात करेंगे। अबॉट खेल के क्षेत्र में एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। हालांकि इस करारे के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया।