Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबॉट महान क्रिकेटर सचिन से करेंगे मुलाकात

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबॉट गुरूवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं जहां

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2015 • 04:55 PM

3 सितंबर (ऩई दिल्ली) । ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबॉट गुरूवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं जहां वह सबसे पहले इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2015 • 04:55 PM

विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजय भट्टाचार्य ने कहा कि भारत दौरे पर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करेंगे। इस मुकालात के दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और ब्रैट ली भी होंगे। जिससे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मजबूत क्रिकेट रिश्तों का पता चलता है।

Trending

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी अबॉट कल मुंबई पहुंचेंगे और योजना प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (सीसीआई) में क्रिकेट स्टार्स से मुलाकात करेंगे। अबॉट खेल के क्षेत्र में एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।  हालांकि इस करारे के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया। 

अगले साल फरवरी औऱ मार्च में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, ऑस्ट्रेलिया की सरकार यात्रा और पर्यटन के दृष्टिकोण से देश को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सरकार डॉन ब्रैडमैन फाउंडेशन के साथ मिलकर 2015 में भारत में डॉन ब्रैडमैन से जुड़ी चीजों की प्रदर्शनी भी लगाना चाहती है। इस प्रदर्शनी में  ब्रैडमैन द्वारा टेस्ट मैचों में उपयोग किया गया पहला बल्ला और क्रिकेट से जुड़े उनके कुछ अन्य सामान भी शामिल हैं।

(Cricketnmore Team)

Advertisement

TAGS
Advertisement