Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई रग्बी टीम ने एलेक्स कैरी की स्टंपिंग को रीक्रिएट करते हुए उड़ाया जॉनी बेयरस्टो का मजाक, देखें वीडियो

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर दिया था।

Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई रग्बी टीम ने एलेक्स कैरी की स्टंपिंग को रीक्रिएट करते हुए उड़ाया जॉनी बेयरस्टो का मजाक,
ऑस्ट्रेलियाई रग्बी टीम ने एलेक्स कैरी की स्टंपिंग को रीक्रिएट करते हुए उड़ाया जॉनी बेयरस्टो का मजाक, (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 07, 2023 • 05:25 PM

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने स्टंप आउट कर दिया था। इस चीज को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस विवादास्पद स्टंपिंग को लेकर दोनों देशों के प्रधान मंत्री तक आपस में भिड़ गए थे। अब ऑस्ट्रेलियाई रग्बी टीम कैनबरा राइडर्स ने जॉनी बेयरस्टो की एलेक्स कैरी की स्टंपिंग को रीक्रिएट किया है। इसमें एक तरह से बेयरस्टो का मजाक बनाया गया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 07, 2023 • 05:25 PM

आपको बता दे कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी का 52वां ओवर करने आये कैमरून ग्रीन ने आखिरी गेंद बाउंसर डाली। बेयरस्टो ने इस गेंद से बचने के लिए नीचे झुके। वहीं गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के कीप्रिंग ग्लव्स में चली गयी। इस दौरान बेयरस्टो ने पैर से क्रीज पर एक स्क्रैच सा किया और फिर क्रीज से बाहर चले गए। बेयरस्टो को क्रीज से बाहर जाते देखते हुए कैरी ने विकेट के पीछे से थ्रो कर स्टंप में गेंद मार दी और उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर का इशारा किया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाते हुए बेयरस्टो को आउट दे दिया। इस मैच में इंग्लैंड को 43 रन से हार झेलनी पड़ी थी। 

Trending

वहीं तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 60.4 ओवरों में 263 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम की तरफ से रन मिचेल मार्श के बल्ले से निकले। उन्होंने 118 गेंद का सामना करते हुए 17 चौको 118 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 74 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 39 रन बनाये। मार्श और हेड ने 155 (168) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मार्क वुड ने अपने नाम किये। क्रिस वोक्स ने 3 और 2 विकेट अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 131 के स्कोर पर 6 विकेट खो चुकी हैं। इस मैच में  बेयरस्टो मात्र 12 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड। 

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

Advertisement

Advertisement