Advertisement

आखिरी दो वन डे और टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान

नई दिल्ली, 18 जनवरी (CRICKETNMORE) -  वन डे सीरीज में भारत को मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो वन डे मुकाबलों और टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। निजी काम के कारण ब्रिस्बेन औऱ

Advertisement
Australian squad announced for remaining ODIs and T20 series against India
Australian squad announced for remaining ODIs and T20 series against India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 18, 2016 • 03:26 PM

नई दिल्ली, 18 जनवरी (CRICKETNMORE) -  वन डे सीरीज में भारत को मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो वन डे मुकाबलों और टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। निजी काम के कारण ब्रिस्बेन औऱ मेलबर्न वन डे मैच नहीं खेल पाने वाले डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी हुई है। वहीं अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ नैथन लायन को भी बाकी बचे दोनों वनडे और टी-20 टीम में जगह दी गई है 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 18, 2016 • 03:26 PM

टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शॉन टेट को टीम में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। टेट को करीब पांच साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपना आखिरी इटंरनेशनल मुकाबला 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में खेला था। 32 वर्षीय टेट ने हाल ही में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और होबार्ट हरिकेंस की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। 

Trending

इसके अलावा अनकैप्ड गेंदबाज़ एंड्रयू टे को भी भारत के खिलाफ टी-20 की 17 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्होंने बिग बैश में पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। 

शेन वॉटसन को भी टी-20 के लिए टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की वन डे टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वॉटसन का इंटरनेशनल क्रिकेट समाप्त हो गया है। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे जॉर्ज बेली को टी-20 टीम में मौका नहीं दिया गया है ।

आखिरी दो वन डे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

वन डे टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान ), डेविड वार्नर, जॉर्ज बेली , स्कॉट बोलंड , जेम्स फॉल्कनर , आरोन फिंच , जॉन हेस्टिंग्स, नाथन लियोन , मिशेल मार्श , शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल , केन रिचर्डसन , मैथ्यू वेड ।

टी -20 टीम:

आरोन फिंच (कप्तान ), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ , शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल , मैथ्यू वेड , जेम्स फॉल्कनर , जॉन हेस्टिंग्स , शान मार्श, कैमरून बोयस, नाथन लियोन , क्रिस लिन , ट्रेविस हेड, केन रिचर्डसन , एंड्रयू टे, स्कॉट बोलंड , शॉन टेट ।


 

Advertisement

TAGS
Advertisement