Cricket Image for Australian Team Wants A Batting Coach After Heavy Defeat From India And Upcoming A (Image Source: Google)
इस साल के शुरूआत में भारत से टेस्ट सीरीज में मिली हार और एशेज सीरीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी कोच या सलाहकार नियुक्त कर सकती है।
भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष छह बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे थे। मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ ही शतक बना सके थे। लाबुशेन एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने सीरीज में 50 के ज्यादा के औसत से रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम सात में से छह पारियों में 350 से ज्यादा का स्कोर बनाने में नाकाम रही थी और उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। कोरोना वायरस के कारण वित्तीय स्थिति को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी कोच की भूमिका को पिछले साल जून में समाप्त कर दिया था।