भारत की 140 करोड़ जनता इस साल (2023) नवंबर का महीना दो ऑस्ट्रेलियन्स के चलते कभी नहीं भूलेगी। एक ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिलों को तोड़ने का काम किया तो एक ने इन्हीं दिलों को खुश होने का मौका दे दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं कअंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की, जिन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मंजदूरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सबकुछ झोंक दिया।
अर्नोल्ड की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन 17वें दिन सफल रहा और सभी 41 मजदूरों को बचावकर्मियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन से जुड़े जोखिमों के एक्सपर्ट अर्नोल्ड पहले दिन से ही इस ऑपरेशन में लगे हुए थे और हर भारतवासी को उनसे उम्मीद थी कि वो इस मुश्किल काम को अंज़ाम देने में सफल रहेंगे और उन्होंने भारतीयों के भरोसे को टूटने नहीं दिया। इस ऑपरेशन के बाद अर्नोल्ड ने ये भी माना कि भारत के पास भी अच्छे इंजीनियर हैं और ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।
28 नवंबर की शाम को अर्नोल्ड डिक्स की अगुवाई में जब ये ऑपरेशन सफल हुआ तो करोड़ों भारतीय फैंस का दिल खुश हो गया लेकिन दूसरी तरफ कुछ दिन पहले यानि 19 नवंबर को ही पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर 140 करोड़ दिलों को तोड़ने का काम किया था लेकिन अर्नोल्ड ने जो कर दिखाया उसने भारतीय फैंस के दिल में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के प्रति और इज्जत बढ़ा दी।
Arnold Dix, a tunnelling expert from Australia, played a significant role in the entire Uttarkashi rescue operation! pic.twitter.com/OgYJ7yROH4
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 29, 2023