1 ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिल तोड़े, तो दूसरे ने 140 करोड़ लोगों को खुश कर दिया
नवंबर, 2023 में भारत के 140 करोड़ फैंस को दो ऑस्ट्रेलियन हमेशा याद रहेंगे। एक ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को हराकर करोड़ों दिल तोड़े तो दूसरे ने कुछ ऐसा किया जिसने करोड़ों दिलों को खुश कर दिया।
28 नवंबर की शाम को अर्नोल्ड डिक्स की अगुवाई में जब ये ऑपरेशन सफल हुआ तो करोड़ों भारतीय फैंस का दिल खुश हो गया लेकिन दूसरी तरफ कुछ दिन पहले यानि 19 नवंबर को ही पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर 140 करोड़ दिलों को तोड़ने का काम किया था लेकिन अर्नोल्ड ने जो कर दिखाया उसने भारतीय फैंस के दिल में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के प्रति और इज्जत बढ़ा दी।
Arnold Dix, a tunnelling expert from Australia, played a significant role in the entire Uttarkashi rescue operation! pic.twitter.com/OgYJ7yROH4
Trending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 29, 2023
Also Read: Live Score
इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी अर्नोल्ड को बधाई दी जिस पर, अर्नोल्ड डिक्स ने जवाब देते हुए कहा, "धन्यवाद, श्रीमान प्रधान मंत्री, ये दिखाना मेरे लिए सौभाग्य और खुशी की बात है कि हम ना केवल क्रिकेट में शानदार हैं, बल्कि हम अन्य काम भी बखूबी करते हैं। 41 लोग बाहर हैं, सभी सुरक्षित हैं। सब कुछ सही है।"