Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या सूर्यकुमार यादव हैं क्रिकेट के नए यूनिवर्स बॉस?, गेल बोले - 'यूनिवर्स बॉस सिर्फ एक था, एक है और एक ही रहेगा'

क्रिकेट फैंस क्रिस गेल से सूर्यकुमार यादव की तुलना कर रहे हैं। लेकिन गेल ने खुद ये कह दिया है कि वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ एक ही गेल था और एक ही गेल रहेगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 29, 2023 • 15:43 PM
क्या सूर्यकुमार यादव हैं क्रिकेट के नए यूनिवर्स बॉस?, गेल बोले - 'यूनिवर्स बॉस सिर्फ एक था, एक है और
क्या सूर्यकुमार यादव हैं क्रिकेट के नए यूनिवर्स बॉस?, गेल बोले - 'यूनिवर्स बॉस सिर्फ एक था, एक है और (Chris Gayle)
Advertisement

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 फॉर्मेट में एक अलग ही खिलाड़ी नजर आते हैं। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टी20 इंटरनेशनल में 46 से ऊपर की औसत और 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बना रहा है। ऐसे में ICT फैंस कभी SKY की तुलना एबी डी विलियर्स से करते हैं तो कभी वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) से। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या क्रिस गेल भी सूर्यकुमार यादव में एक नया यूनिवर्स बॉस देखते हैं या नहीं।

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गेल ने ये साफ कह दिया है कि दुनिया में सिर्फ एक ही यूनिवर्स बॉस था, है और रहेगा यानी सिर्फ और सिर्फ वो खुद। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये कहा। वो बोले, 'दुनिया में सिर्फ एक ही यूनिवर्स बॉस है और दूसरा कोई भी यूनिवर्स बॉस नहीं बन सकता है। यहां कोई दूसरा गेल नहीं होगा गेल सिर्फ एक ही है और एक ही रहेगा।'

Trending


आपको बता दें कि गेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपनी इनिंग की पहली ही गेंद से तूफानी छक्के लगाने की कला रखते है। ये धाकड़ बल्लेबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट से फिलहाल दूर है और फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 44 वर्षीय गेल गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा हैं और अब तक 3 मैचों में 154.54 की स्ट्राइक रेट से 119 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ एक ही यूनिवर्स बॉस है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर सूर्यकुमार यादव की तो उन्हें किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तरह बनने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। SKY का क्रिकेट खेलने का एक अलग तरीका है जो कि सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि दिग्गजों को भी काफी पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वह इंडियन टीम की अगुवाई कर रहे हैं और अब तक यहां 3 मैचों में 46 की औसत और 170.37 की स्ट्राइक रेट से 138 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में इंडियन फैंस चाहेंगे कि वो ऐसे ही प्रदर्शन करके टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच में जीत दिलावाए।


Cricket Scorecard

Advertisement