Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड टी-20: आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली, 25 मार्च | एलिस विलेनी (नाबाद 53) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 56) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के अपने तीसरे

Advertisement
महिला वर्ल्ड टी-20 : आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
महिला वर्ल्ड टी-20 : आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2016 • 03:40 PM

नई दिल्ली, 25 मार्च | एलिस विलेनी (नाबाद 53) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 56) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के अपने तीसरे ग्रुप मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। यह आस्ट्रेलिया की दूसरी जीत है जबकि श्रीलंका की यह दूसरी हार है। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत की है। हार के साथ श्रीलंका की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चमारी अटापट्टू (38) और दिलानी मनोदारा (38) की उम्दा पारियों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट पर 123 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से क्रिस्टन बीम्स और मेघान स्क्हट ने दो-दो सफलता हासिल की। जवाब में खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 17.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। आस्ट्रेलिया ने 27 के कुल योग पर विकेटकीपर एलेसा हीली (12) का विकेट गंवाया था। विलानी ने 39 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए जबकि लैनिंग ने 53 गेंदों पर आठ चौके जड़े। विलानी को प्लेअर ऑफ मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2016 • 03:40 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement