Australia Vs Pakistan ()
गोल्ड कोस्ट/नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज पाकिस्तान को 63 रनों से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनाली। इससे पहले एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेलिसा केमिन्स (43), इलीस विलानी (31), एलिसा हीली (नाबाद 26) और कप्तान मेग लैनिंग (22) की पारियों से पांच विकेट पर 149 रन बनाये।
पाकिस्तानी महिला टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 86 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से केवल दो खिलाड़ी नैन अबीदी (21) और कप्तान सना मीर (16) ही दोहरे अंक में पहुंची। आस्ट्रेलिया की रेने फेरेल और सराह कोएटे ने दो–दो विकेट लिये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप