Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया का अहम खिलाड़ी बाहर, जानें वजह

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष दौरे और बांग्लादेश के साथ आने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिंच को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से

IANS News
By IANS News July 25, 2021 • 19:11 PM
Cricket Image for बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया का अहम खिलाड़ी बाहर, जानें वजह
Cricket Image for बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया का अहम खिलाड़ी बाहर, जानें वजह (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष दौरे और बांग्लादेश के साथ आने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिंच को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप की प्राथमिकता को देखते हुए फिंच स्वदेश वापस लौटेंगे और 14 दिनों के क्वारंटीन पीरियड को पूरा करने के बाद उनकी सर्जरी हो सकती है।

Trending


फिंच ने कहा, "मुझे दुख है कि मैं घर वापस लौट रहा हूं। बांग्लादेश जाने से बेहतर यही होगा क्योंकि मैं वहां खेल नहीं पाऊंगा। जरूरत पड़ने पर मेरी सर्जरी हो सकती है जिसके बाद विश्व कप को देखते हुए रिकवरी भी शुरू करनी है।"

फिंच टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लान के मुख्य खिलाड़ी हैं। चयनकर्ताओं के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चिंता यह है कि फिंच की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कमान कौन संभालेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement