Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्डस मैदान पर की गई स्टीव स्मिथ की हूटिंग से परेशान हुए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, कही ये बात

19 अगस्त। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने सोमवार को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में लॉर्डस मैदान पर की गई स्टीव स्मिथ की हूटिंग की निंदा की है। यह मैच बेनतीजा रहा जिसमें स्मिथ दूसरी पारी में चोट के

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 19, 2019 • 13:36 PM
लॉर्डस मैदान पर की गई स्टीव स्मिथ की हूटिंग से परेशान हुए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, कही ये बात Imag
लॉर्डस मैदान पर की गई स्टीव स्मिथ की हूटिंग से परेशान हुए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, कही ये बात Imag (twitter)
Advertisement

19 अगस्त। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने सोमवार को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में लॉर्डस मैदान पर की गई स्टीव स्मिथ की हूटिंग की निंदा की है। यह मैच बेनतीजा रहा जिसमें स्मिथ दूसरी पारी में चोट के कारण खेलने नहीं उतरे। 

स्मिथ को पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की गेंद लग गई थी। तब वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। कुछ देर बाद वह लौट कर आए और 92 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

Trending


स्मिथ जब मैदान छोड़कर जा रहे थे और जब मैदान में वापस आ रहे थे, इन दोनों समय दर्शकों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया लेकिन दर्शकदीर्घा में मौजूद एक समूह ने स्मिथ पर छींटाकशी की। 

मौरिसन ने अपने फेसबुक पर लिखा, "दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन लॉर्ड्स के दर्शकों ने स्टीव स्मिथ पर छींटाकशी कर एशेज को पूरी तरह से बदनाम कर दिया।"

उन्होंने लिखा, "उनकी टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह की वापसी रही है उसके बाद वह इंग्लैंड में सिर्फ सम्मान के हकदार हैं। वह चैम्पियन हैं और इस तरह की चीजें उन्होंने अतीत में संभाली हैं। मुझे स्टीव स्मिथ पर गर्व है।"

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "दर्शकों को स्मिथ से एक-दो चीजें सीख लेनी चाहिए। मुझे इंतजार है कि इसका जवाब वह अपने बल्ले और गेंद से देंगे और एशेज घर लेकर आएंगे।"

इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस वाकये की निंदा की थी। 

इंग्लैंड के समर्थक समूह बार्मी आर्मी ने हालांकि एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस मामले में शामिल नहीं थे। 

उन्होंने ट्वीट किया, "हम लॉर्ड्स पर नहीं थे। हमने स्टीव स्मिथ पर छींटाकशी नहीं की। उन्हें सिर पर गहरी चोट लगी थी। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement